भरतपुर । राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पर्यटन विकास एवं हेरिटेज भवनों की साज-सज्जा एवं ऐतिहासिक स्वरूप बनाये रखने के लिए दिल्ली में आयोजित 9वें कोंडे नास्ट ट्रेवलर इन्डिया रीडर्स ट्रेवल अवॉर्डस 2019 के मंगलवार को आयोजित समारोह में राज्य पर्यटन विभाग को दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किये गये।
समारोह में देश के अग्रणी शहरों की सूची में 'फेवरेट सिटी इन इंडिया' का अवॉर्ड गुलाबी नगरी जयपुर को दूसरा स्थान तथा 'लेजर डेस्टिनेशन इन इंडिया' का अवॉर्ड राज्य की झीलों की नगर उदयपुर को मिला।
समारोह में राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में परबतसर के विधायक रामनिवास गावडिया एवं पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय पाण्डे ने ये पुरस्कार प्राप्त किये।
उल्लेखनीय है कि इन्टरनेशनल ट्रेवल मैग्जीन्स की विभिन्न श्रेणियों में राजस्थान पर्यटन विभाग को ये पुरस्कार देश के रीडर्स चॉइस के आधार पर प्रदान किये गये हैं।
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राजस्थान के ट्यूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूती प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करने एवं उनके ठहराव के लिए नये पर्यटक सर्किट विकसित किये जायेंगे जिससे पर्यटकों का रूझान राजस्थान पर्यटक स्थलों की ओर बढ सके।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य पर्यटन विभाग को मिले विशिष्ट अवॉर्ड विभाग एवं राजस्थान के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है। उन्होंनेे कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को बढावा देकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया ने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में भी पर्यटन के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किये हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रखने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन विकास के लिए पुरामहत्व एवं सम्पदा, महलों, किलों, स्मारकों, वन्यजीव अभ्यरण्यों एवं अन्य चित्रिय शैलियों का आकर्षण पर्यटकों के लिए मौजूद है।